half-a-dozen-officers-of-ccl-argadda-area-transferred-birendra-turns-to-drink-vinegar
half-a-dozen-officers-of-ccl-argadda-area-transferred-birendra-turns-to-drink-vinegar

सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला, बिरेंद्र बने सिरका पीओ

रामगढ़, 04 जून (हि.स.)। सीसीएल रांची हेड क्वार्टर के जनरल मैनेजर एके सिंह के द्वारा जारी पत्र में अरगड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन अधिकारियों समेत 20 पदाधिकारियों का तबादला हुआ हैं। इसमें अरगड्डा क्षेत्र के एसओपी के चार पर्सनल अधिकारी भी शामिल हैं। सिरका पीओ के रूप में बिरेंद्र कुमार सिंह, एसओएम अरगड्डा क्षेत्र राहुल शाह, एसओ सेफ्टी अरगड्डा क्षेत्र कृष्ण मुरारी, पर्सनल अधिकारी संजीव कुमार को गिद्दी सी, मनीष कुमार अंबष्टा को रेलीगढ़ा, सुचित्रा मुखर्जी को जीएम युनिट सिरका एओओ, अरगड्डा आर स्टोर, गिद्दी ए, नोडल ऑफिसर सीएसआर नियुक्त किया गया हैं। साथ ही कई अधिकारियों को बरकासयाल, एनके एरिया, चूरी, ढ़ोड़ी लाया भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in