former-mla-accuses-cantonment-board-employee-of-submitting-wrong-report
former-mla-accuses-cantonment-board-employee-of-submitting-wrong-report

पूर्व विधायक ने छावनी परिषद के कर्मचारी पर लगाया गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आरोप

मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर गरमाया मुद्दा, 10 जून से धरना देने की चेतावनी रामगढ़, 31 मई (हि.स.)। रामगढ़ छावनी परिषद के कर्मचारी पर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर गलत रिपोर्ट सौंपने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को उन्होंने छावनी परिषद के सीईओ एमएस हरी विजय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि अगर मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर लोगों को परेशानी हुई तो वे 10 जून से धरने पर बैठ जाएंगे। शंकर चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय पिंटू करमाली का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनकी पत्नी पिंकी देवी ने 31 मार्च को कार्यालय में आवेदन दिया था। उस आवेदन में पिंकी ने कहा था कि उसके पति पिंटू कर्मचारी की मौत 24 मार्च को घर में ही हुई है। इस विषय को लेकर विभाग ने जांच करवाई। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब प्रमाण पत्र नहीं बना तो 22 मई को पूर्व विधायक ने खुद इस मुद्दे पर छावनी परिषद के सीईओ से बात की। इसके बाद सीईओ ने पिंकी देवी से मिलकर पूरी जानकारी ली। साथ ही इसकी जांच का जिम्मा विरेंद्र राम को सौंपा लेकिन वीरेंद्र राम ने जांच रिपोर्ट में यह लिख दिया कि पिंटू करमाली की मौत छावनी परिषद क्षेत्र से बाहर हुई है। जिसकी वजह से छावनी परिषद कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो सकता है। अब उस गरीब महिला को न्याय दिलाने के लिए शंकर चौधरी ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है। उन्होंने छावनी परिषद कार्यालय को 10 दिनों की मोहलत दी है। अगर 10 दिनों में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होता है तो 10 जून से कार्यालय के बाहर वे अकेले ही धरना शुरू करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in