former-congress-mla-kalidas-murmu-is-no-more
former-congress-mla-kalidas-murmu-is-no-more

नहीं रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक कालीदास मुरमू

पाकुड़,2मई(हि.स.)। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार 1972 तथा 1990 में कांग्रेस के विधायक रहे कालीदास मुरमू(90)का शनिवार देर शाम निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा गाँव स्थित पैतृक आवास में शनिवार की देर शाम अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिजन आनन फानन में उन्हें पाकुड़िया अस्पताल ले जा रहे थे।लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।रविवार की सुबह उनके निधन की खबर मिलते ही पाकुड़िया सहित संपूर्ण महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।रविवार को खक्सा स्थित उनके पैतृक आवास में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय मुरमू ने वर्ष 1965 से बतौर सरपंच अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था।उस साल वे खक्सा पंचायत के सरपंच बने थे।फिर अविभाजित बिहार में 1972 में महेशपुर विधानसभा सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने थे।लेकिन 1977 में वे झामुमो प्रत्याशी रहे देवीधन बेसरा(फिलहाल भाजपा में हैं) से चुनाव हार गए।वर्ष 1982 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़े लेकिन हार गए। वर्ष 1990 में कांग्रेस ने उन्हें फिर एक बार अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की।उल्लेखनीय है कि ढिबरी युग में जी रहे पाकुड़िया में 1972 में कालीदास मुरमू के विधायक बनने के बाद पहली बार बिजली आई थी। इसके अलावा उन्होंने प्रखंड में बहने वाली तिरपतिया नदी पर जिले का सबसे लंबा पुल बनवाया था।ताकि पाकुड़िया के लोगों के लिए पश्चिम बंगाल आने जाने में सुविधा हो और पाकुड़िया का विकास हो सके।उनके निधन पर पाकुड़ के विधायक सह सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम सहित सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in