farmers-will-be-empowered-by-horticulture-commissioner
farmers-will-be-empowered-by-horticulture-commissioner

बागवानी से किसान होंगे सशक्तः आयुक्त

मेदिनीनगर, 30 जून (हि.स.)। बागवानी से किसान सशक्त होंगे। उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। इससे दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ग्रामीण किसान आत्मनिर्भर होंगे। यह बातें प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही। वे गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के भंडार पंचायत के सीमांत गांव कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने पानी रोको-पौधा रोपो के तहत वीभा देवी के खेत में आम बागवानी के लिए गड्ढ़ा खोदने के कार्य की शुरुआत कर रहे थे। आयुक्त के साथ गढ़वा उपायुक्त राजेश पाठक, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय भी थे। आयुक्त ने किसानों का हौसला बढ़ाया और बागवानी व खेती के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसान को रसदार फल नींबू, संतरा, मौसमी आदि की खेती के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को रसदार फलों वाली पौधे किसानों को मुहैया कराने का निदेश दिया। आम की बागवानी कर रही महिला किसान वीभा देवी को पौधा लगाते समय अच्छी मिट्टी देने, जैविक व गोबर खाद देने, पौधे की सुरक्षा के लिए अच्छे घेरान लगाने या घेरावा करने तथा सिंचाई का समुचित प्रबंध करते हुए पौधे को सुरक्षित बचाने की बातें कही। गढ़वा उपायुक्त ने कहा कि बागवानी से किसान आत्मनिर्भर होंगे। सरकार के स्तर पर बागवानी को बढ़वा दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही किसानों को रोजगार मिल सके और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े। मौके पर आयुक्त राजेश कुमार पाठक, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, नगर उंटारी अनुमंडल पदाधिकारी जय बर्धन कुमार, धुरकी प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, बीपीओ श्रीराम, कनीय अभियंता राकेश रंजन, एई उज्जवल कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम अंजनी कुमार, मुखिया पचिया देवी, पंचायत सेवक नारेन्द्र प्रसाद, रोजगार सेवक शशी कुमार, मेठ रेखा देवी आदि उपस्थित थे। गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने कहा कि सुखलदरी मनोरम जगह है। जहां लोगों को बार-बार आने का जी करता है। पर्यटन के रूप में इसे और विकसित करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने जनसहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि स्थानीय लोग पर्यटकों के प्रति समुचित व्यवहार रखें, ताकि लोग यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in