even-now-there-are-20-thousand-illiterate-in-the-district-the-number-of-women-is-more-than-11-thousand
even-now-there-are-20-thousand-illiterate-in-the-district-the-number-of-women-is-more-than-11-thousand

अब भी जिले में हैं 20 हजार निरक्षर, महिलाओं की संख्या 11 हजार से अधिक

खूंटी, 25 मार्च(हि. स.)। ज्ञान विज्ञान समिति खूंटी जिला इकाई ने गुरुवार को जिले के निरक्षरों की सूची उपायुक्त शशि रंजन को सौंपी। सूची के अनुसार जिले में कुल निरक्षरों की संख्या 20 हजार 410 है। इनमें महिलाओं की संख्या 11 हजार 819 तथा षुरुषों की संख्या 8591 है। ये सभी निरक्षर 15 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। उन्हें साक्षर करने का बीड़ा पूर्व साक्षरता कर्मियों ने पढ़ना-लिखना सीखो अभियान के तहत उठाया है। मौके पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला प्रभारी सलेश्वारी देवी, जिलाध्यक्ष ज्ञायश्री कुमारी के आलावा सभी प्रखंड के बीआरपी, पीआरपी, वीआरपीए मुख्य प्रेरक व अन्य उत्प्रेरक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in