cbi-should-be-impartial-probe-into-the-death-of-the-officer-in-charge-of-the-police-station-sanjay-seth
cbi-should-be-impartial-probe-into-the-death-of-the-officer-in-charge-of-the-police-station-sanjay-seth

महिला थाना प्रभारी दारोगा की मौत की सीबीआई से निष्पक्ष जांच हो : संजय सेठ

05/05/2021 रांची, 05 मई (हि.स.)। रांची के सांसद संजय सेठ ने साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी दारोगा रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत पर नाराजगी जताते हुए प्रशासनिक व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए हैं। सेठ ने कहा कि रूपा तिर्की रांची की बेटी थी। कई सपने लेकर वह यहां से साहिबगंज गई थी। उन्होंने कहा कि एक सामान्य परिवार से निकलकर दारोगा की नौकरी करना और वहां खुद को साबित करना, अपने काम के प्रति, अपने सेवा भाव से सबका दिल जीतना, यह काम रूपा तिर्की ने बखूबी किया था। सेठ ने बुधवार को कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस राज्य में पुलिस की नौकरी कर रही महिला दारोगा भी सुरक्षित नहीं है तो आखिर सुरक्षित कौन है? सेठ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाए और सीबीआई के द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच हो, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। यदि राज्य सरकार और प्रशासन इस मामले में थोड़ी भी संवेदनशील है तो बिना देर किए इस मामले में सीबीआई को सौंप देना चाहिए। सेठ ने कहा कि जिन परिस्थितियों में रूपा तिर्की की आत्महत्या की बात कही जा रही है, वह गले से उतरने वाली नहीं है। जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, जिस तरह की बातें सामने आ रही है, उसमें इस बात पर कहीं से भी विश्वास नहीं होता कि यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। इस मामले में तत्काल रूपा के परिजनों से बात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूपा के फोन कॉल के डिटेल निकाले जाना चाहिए। रूपा के वे सारे कलीग जो उसके आसपास थे, उनके साथ नौकरी करते थे, उन सब से कड़ी पूछताछ होनी चाहिए और फिर इस दिशा में आगे जांच होनी चाहिए। पूरे मामले को गौर से देखने पर पता चलता है कि यह मामला संदेहास्पद है और रूपा की मौत आत्महत्या वाली मौत नहीं है बल्कि यह संदेह के घेरे वाली मौत है। रूपा की मां और उसके परिजन भी रूपा की मौत को हत्या बता रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in