मास्क से मुंह ढंके हथियारबंद बदमाशों ने कोयला खदान पर बोला धावा, केबल लूटकर हुए फरार

armed-miscreants-covered-with-masks-attacked-the-coal-mine-robbed-the-cable-and-escaped
armed-miscreants-covered-with-masks-attacked-the-coal-mine-robbed-the-cable-and-escaped

08/05/2021 धनबाद, 08 मई (हि.स.)।चेहरे पर मास्क व गमछा और हाथों में तलवार, फरसा, भुजाली, रॉड एवं डंडा लिए शुक्रवार की देर रात 25 से ऊपर की संख्या में बदमाशों ने कतरास के रामकनाली स्थित बीसीसीएल के चार नंबर भूमिगत कोयले की खदान में धावा बोल दिया। बदमाशों ने यहाँ तैनात दो गार्ड को हथियार के दम पर बंधक बना कर करीब 10 मीटर केबल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद जहाँ एक ओर कोलियारी के कर्मचारी दहशत में है तो वहीं, कोयला अधिकारी खदान के अंदर लूट का सही-सही आंकलन करने में जुटे हैं। वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 2 बजे के आसपास हथियारबंद बदमाश भूमिगत खदान के पास आ धमके। बदमाशों ने सबसे पहले खदान के मुख्य गेट में लगे दो अलग-अलग गेट के चार तालों को तोड़ दिया। इसके बाद वहाँ सुरक्षा में तैनात दो नाइट गार्ड मुस्लिम मियां और सुखलाल मांझी को अपने कब्जे में किया और खदान में प्रवेश कर गए। खदान के मुख्य गेट के पास ही लगे केबल को काट ले गए। इसस दौरान लूट का शक होने पर वहाँ का हाजरी क्लर्क साधन दुबे ने फोन पर इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद लूट की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर बीसीसीएल के अधिकारी और रामकनाली ओपी प्रभारी जीवन गुड़िया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in