activists-should-motivate-people-to-take-corona-vaccine-zubair-ahmed
activists-should-motivate-people-to-take-corona-vaccine-zubair-ahmed

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें कार्यकर्ता: जुबैर अहमद

टीकाकरण को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं की तोरपा में बैठक खूंटी, 18 जून(हि. स.)। तोरपा प्रखंड के प्रमुख झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को हिल चौक में प्रखंड अध्यक्ष अजित तोपनो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अफवाह तथा जानकारी के अभाव में गांव के लोग कोरोना वैक्सीन लेना नहीं चाह रहे हैं। कार्यकर्ता ऐसे लोगों को समझायें। कोरोना को लेकर उनकी शंका का निवारण करें तथा उन्हें वैक्सीन लेने के लिए तैयार करे। मेडिकल टीम गांव में ही जाकर लोगों को वैक्सीन देगी। बैठक का संचालन करते तोरपा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी रहे युवा नेता सुदीप गुड़िया ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना के वैक्सीन लेना जरूरी है। कई भ्रंतियाें के कारण लोग टीका नहीं लेना चाह रहे हैं। उनकी भ्रांतियों को दूर कर टीका लगवाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी टीका लिया है। हम सभी को बेझिझक टीका लेना चाहिए। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय यादव, हेमन्त गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष सुशांति कोनगाड़ी, शिशिर तोपनो, साकिर अंसारी, मुज़िर अंसारी, उदय चौधरी, प्रदीप केशरी, विलियम गुड़िया, मार्शल तोपनो, रौशन कंडुलना आदि उपस्थित थे। बैठक में जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद व सुदीप गुड़िया ने कहा कि भाजपा के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। किसानों के साथ धरना देकर वह किसानों का हितैषी बनने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, धान खरीद का उचित मूल्य दिलाया, पर ये बातें भाजपा के गले नहीं उतर रही हैं। किसान में छह माह से धरना पर बैठे हैं उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in