ward-number-24-of-rehari-colony-was-conducted-sanitization-campaign
ward-number-24-of-rehari-colony-was-conducted-sanitization-campaign

रेहाड़ी कालोनी के वार्ड नंबर 24 चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

जम्मू, 04 जून (हि.स.)। कोविड-19 के सक्रिय मामलों को कम करने के लिए शुक्रवार को वार्ड नंबर 24 की पार्षद अनु बाली ने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया। सेनिटाइजेशन अभियान के दौरान रेहड़ी कॉलोनी के वार्ड संख्या 24 की गलियों में मशीन से छिड़काव किया गया। स्वच्छता अभियान के बाद पार्षद अनु बाली ने कहा कि हम कोविड-19 से जारी लड़ाई को तभी जीत सकते हैं जब हम डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हैं। पार्षद अनु बाली ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम किसी भी तरह से योगदान दें, लेकिन साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि सबसे बड़ा योगदान यह होगा कि हम अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। साथ ही उन्होंने सभी से प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और करोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग करने की अपील की। अंत में पार्षद अनु बाली ने स्थानीय लोगों से अनलॉक का पालन करने की अपील की क्योंकि इसे केवल सुरक्षा के लिए लागू किया गया है और अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें और मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थान पर रहते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in