जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को डेपुटेशन पर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड भेजा

six-officers-of-jammu-and-kashmir-administrative-service-sent-on-deputation-to-shri-amarnath-shrine-board
six-officers-of-jammu-and-kashmir-administrative-service-sent-on-deputation-to-shri-amarnath-shrine-board

जम्मू 29 जून (हि.स.)। प्रशासन ने श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रशासन ने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को डेपुटेशन पर मंगलवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड भेजा है। इन अधिकारियों को श्री अमरनाथ यात्रा के रूट पर बने विभिन्न कैंपों में तैनात किया जाएगा। सारे अधिकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के पास 1 जुलाई को रिपोर्ट करेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड इन अधिकारियों की तैनाती अपने हिसाब से करेगा और कुछ अधिकारी अपने पास रिजर्व रखेगा। जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष बाबा अमरनाथ यात्रा रद कर दी गई है। यात्रा रद होने के कारण सभी लोग बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से आरती का सीधा प्रसारण सुबह छह से साढ़े छह बजे तक और शाम पांच से लेकर साढ़े पांच बजे तक देख रहे हैं। यह सेवा 56 दिन बहाल रहेगी। यात्रा रद होने के कारण आरती का प्रसारण 22 अगस्त रक्षा बंधन वाले दिन तक तक होगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे साल यात्रा को रद किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in