jkta-thanks-the-principal-secretary-school-education-for-filling-up-the-vacant-posts-of-zeo
jkta-thanks-the-principal-secretary-school-education-for-filling-up-the-vacant-posts-of-zeo

जेकेटीए ने जैडईओ के खाली पड़े पद भरने के लिए प्रिंसिपल सैके्रटरी स्कूल एजुकेशन का किया धन्यवाद‘

उधमपुर, 26 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर टीचर एसोसिएशन(जेकेटीए) के जिला प्रधान भूपिंद्र सिंह ने जोनल शिक्षा अधिकारी के खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्रिंसिपल सैक्रेटरी स्कूल एजुकेशन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व विद्यार्थियों के हित के लिए यह बहुत ही सराहनीय कदम है, क्योंकि जोनल शिक्षा अधिकारियों के पद कई महीनों से खाली पड़े थे। उन्हांेने इसे स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों के हित में एक ऐतिहासिक फैसला बताया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी कोई जोनल शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्त होता था, तो उस जोन की डीडीओ पावर्स किसी प्रिंसिपल को दी जाती थी, जिससे उस जोन के विद्यार्थी व शिक्षक काफी परेशान होते थे, क्योंकि प्रिंसिपल को अपना स्कूल भी देखना होता है और अपने स्कूल के साथ-साथ पूरे जोन को देख पाना बहुत ही मुश्किल होता था। उन्होंने कहा कि कई महीनों से जम्मू कश्मीर के शिक्षक और विशेष रूप से जम्मू कश्मीर टीचर एसोसिएशन मांग कर रही थी कि खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए और प्रिंसिपल सैक्रेटरी स्कूल एजुकेशन ने बेहतरीन फैसला लेते हुए सभी पदों को भरा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाकी भी खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाएगा, जिनमें हैड मास्टर, लैक्चरर, मास्टर, टीचर व चपरासी के पद खाली पड़े हैं। ताकि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे व शिक्षक और ज्यादा समस्याओं का सामना न करें। सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के अंदर पिछले कई महीनों में बहुत ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं और धीरे-धीरे शिक्षा विभाग में लंबित मांगे पूरी हो रही है। इसका सारा श्रेय प्रिंसिपल सैक्रेटरी स्कूल एजुकेशन बीके सिंह और शिक्षा निदेशक जम्मू को जाता है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों में उम्मीद जगी है कि शीघ्र दूसरे व तीसरे दर्जे के शिक्षकों के हित में तबादला नीति बनेगी, क्योंकि यह हजारों शिक्षक पिछले 20 सालों से एक ही स्कूल में काम करते आ रहे हैं। इनमें कुछ ऐसी भी महिला शिक्षक हैं जिनकी शादी दूसरे गांव में हुई है लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने उनके हित में तबादला नीति नहीं बनाई है। अब जिस तरह से जम्मू कश्मीर में शिक्षा विभाग के अंदर काम हो रहा है एक उम्मीद जगी है कि शीघ्र दूसरे व तीसरे दर्जे के शिक्षकों के हक में तबादला नीति भी बनेगी। भूपेंद्र सिंह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी अपील करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in