
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। Farooq Abdullah On BJP: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक से ज्यादा समय के बाद मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का जुलूस निकलने से मुस्लिमों का वोट पा लेने की भाजपा की मंशा पूरी नहीं होगी।
फारूक अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना
फारूक अबदुल्ला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ''मुहर्रम का जुलुस जम्मू कश्मीर में कई वर्षों बाद निकला है इससे पहले जब मैं जम्मू कश्मीर का CM था तब ऐसा मुहर्रम का जुलुस निकलता था, लेकिन बीजेपी के राज में यह जुलुस निकलने से उसे (बीजेपी) को क्या लगता है की वह मुस्लिमों का वोट पा लेगी? उसकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली है।''
मणिपुर मामले पर पीएम मोदी को घेरा
नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में मोहर्रम जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि मणिपुर और देश के बाकी हिस्सों में जारी हिंसा और अत्याचार खत्म हो जाएं। उन्होंने साथ ही कहा कि ''उम्मीद है कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर पर जल्द बयान देंगे।''