39the-woman-accusing-her-institution-should-prove-her-allegations-in-5-days-otherwise-there-will-be-legal-action-shah39
39the-woman-accusing-her-institution-should-prove-her-allegations-in-5-days-otherwise-there-will-be-legal-action-shah39

‘उनकी संस्था पर आरोप लगाने वाली महिला अपने आरोप 5 दिन में सिद्ध करें अन्यथा होगी कानूनी कार्रवाई: शाह‘

उधमपुर, 30 जून (हि.स.)। गत दिन एक महिला नितिन सैनी द्वारा उनकी संस्था पर जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह गलत हैं। बल्कि सच्चाई यह है कि उस महिला की दो शादियां हुई हैं जिसमें एक पति की मौत हो गई है जबकि दूसरा ड्रग्स केस में अंदर हैं तथा उसकी दो बच्चियां भी हैं। जबकि इसमें उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है। उक्त बातें जियो और जीने दो संस्था के प्रधान तारिक शाह द्वारा एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उनका कहना था कि जिस प्रकार से लव जिहाद के नाम के ऊपर महिला द्वारा उनकी संस्था पर आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस बच्ची के साथ अन्याय हुआ होगा तो उनकी संस्था उसका साथ देगी। शाह ने कहा कि उक्त महिला को वह पांच दिन का समय देते हैं कि वह उनकी संस्था पर लगाए गए आरोपों को सिद्ध करें अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने समाज सेवक अमित शर्मा द्वारा जो फोटो बताकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह फोटो उसी लडकी के हैं जबकि यह फोटो 2019 में उनके छोटे भाई की शादी के हैं। शाह का कहना था कि उनकी संस्था के 21 सदस्यीय कमेटी है जबकि उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस संस्था में शामिल नहीं है। हां अगर संस्था में कोई भी व्यक्ति पाया जाता है तो मैं खुद उसके लिए सजा भुगतने को तैयार हूं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in