39shri-amarnath-yatra-chadi-mubarak-and-some-saints-should-be-allowed-to-go-on-amarnath-yatra39
39shri-amarnath-yatra-chadi-mubarak-and-some-saints-should-be-allowed-to-go-on-amarnath-yatra39

‘श्री अमरनाथ यात्रा छड़ी मुबारक व कुछ साधु समाज के लोगों को अमरनाथ यात्रा पर जाने की दी जाए इजाजत‘

उधमपुर, 15 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी ने श्री अमरनाथ यात्रा तथा मचेल यात्रा को भी प्रभावित किया है, जिस कारण श्रद्धालुओं में काफी निराशा देखी जा रही है तथा वह काफी बेसब्री से यात्रा के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा उसका सम्मान होना चाहिए, क्योंकि अभी भी कोरोना महामारी को लेकर काफी एहतियात बरतने की जरूरत है। उक्त बातें श्री राम सेवा समिति के प्रधान छोटू मंगोत्रा ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालु कई माह से इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन गत वर्ष और इस वर्ष भी कोरोना महामारी ने पवित्र यात्राओं को प्रभावित कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं में काफी निराशा है। वहीं जिस प्रकार से कोरोना मामलों में कमी आ रही उससे श्रद्धालुओं में अमरनाथ यात्रा की उम्मीद जगी है चाहे वो कुछ ही दिनों के लिए हो। लेकिन सरकार के रूख से ऐसा लगता है अभी यात्राओं पर प्रतिबंध ही रहेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि श्री अमरनाथ मुबारक छड़ी तथा साधु समाज के कुछ लोगों को ही अमरनाथ यात्रा पर जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के कई सदस्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in