vishwa-samvad-kendra-organized-online-seminar-on-the-occasion-of-narada-jayanti
vishwa-samvad-kendra-organized-online-seminar-on-the-occasion-of-narada-jayanti

विश्व संवाद केंद्र ने नारद जयंती के अवसर पर किया ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन

धर्मशाला, 10 जून (हि.स.)। विश्व संवाद केंद्र धर्मशाला द्वारा गुरूवार को ऑनलाइन माध्यम से नारद जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विश्व संवाद केंद्र प्रतिवर्ष आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयन्ती अवसर पर पत्रकारो एवं छायाकारों के लिए कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस वर्ष भी प्रदेश मे शिमला व धर्मशाला में यह कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम मे चंबा, नूरपूर, कांगड़ा, जोगिंद्र नगर, पालमपुर व देहरा क्षेत्र के मीडिया से जुड़े बुद्धिजीवियाें ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय ‘कोरोना काल मे भ्रामक समाचारों का संक्रमण’ रहा। कार्यक्रम की शुरूआत में आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी को याद किया गया व कार्यक्रम संयोजक अश्वनी भट्ट ने विशिष्ट अतिथियों का परिचय रखा। विभाग प्रचार प्रमुख मोहिंद्र ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे प्रसार भारती के सलाहकार पत्रकारिता जगत मे विख्यात उमेश चतुर्वेदी ने भाग लिया। उन्होंने नारद जी की सामाजिक दायित्वों के निर्वहन वाली उच्च मांपदण्डों वाली पत्रकारिता पर बल देते हुए भ्रामक समाचारो से बचने की बात रखी। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया के अनियन्त्रित प्रसार के कारण मीडिया मे भ्रामक समाचारों में वृद्धि हुई है। उन्होंने पत्रकाराें को लेखन के साथ-साथ पढ़ने की भी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार व ‘द ट्रिब्यून’ के पूर्व हिमाचल ब्यूरो प्रमुख रहे राकेश लोहमी ने की। लोहमी ने वर्तमान मे बदलते नैतिक मुल्यों का असर पत्रकारिता जगत पर पड़ने पर चिंता व्यक्त की और उच्च आदर्शों के पुनःस्थापन पर बल दिया। उन्होंने पत्रकारिता की विश्वनीयता पर बल दिया और पाठकाें को बिना किसी पक्षधारीता के सही सूचना पंहुचाने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in