statement-of-mla-naihariya39s-has-wife-oshin-sharma-penned-fir-not-registered-at-present
statement-of-mla-naihariya39s-has-wife-oshin-sharma-penned-fir-not-registered-at-present

विधायक नैहरिया की एचएएस पत्नी ओशीन शर्मा के बयान कलमबद्ध, फिलहाल दर्ज नही करवाई एफआईआर

धर्मशाला, 27 जून (हि.स.)। धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर उनकी एचएएस अधिकारी पत्नी ओशीन शर्मा द्वारा मारपीट व मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में बीते दिन जहां विधायक नेहरिया ने अपना पक्ष एसपी के पास रख था, वहीं देर रात को धर्मशाला के महिला पुलिस थाना में ओशीन शर्मा के बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं। इस दौरान महिला थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। देर रात तक ओशीन ने महिला थाने में अपने बयान कलमबद्ध करवाये। बाद में पुलिस की सुरक्षा में उन्हें उनके मायके रैत छोड़ा गया। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि इस मामले में ओशीन के बयान कलमबद्ध किये गए हैं। फिलहाल ओशीन ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही करवाई है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौर हो कि ओशीन व नैहरिया के बीच का यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को धर्मशाला में प्रदर्शन भी किया था। उधर ओशीन शर्मा के अपने पति पर में लगाए गए आरोपों का महिला आयोग ने स्वायत्त संज्ञान लिया है। इस पर आयोग ने कांगड़ा के एसपी से रिपोर्ट तलब की है। इस बारे एसपी को एक सप्ताह में रिपोर्ट आयोग को पेश करने को कहा गया है। बता दें कि एचएएस ओशीन शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है। उसी पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने एसपी से रिपोर्ट तलब की है। हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि आयोग द्वारा रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि, पीड़ित पक्ष द्वारा आयोग को कोई भी शिकायत अब तक नहीं भेजी गई है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो पर आयोग ने खुद ही इस मामले का संज्ञान लेने का निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in