mp-handed-over-oximeter-and-thermometer-to-district-administration
mp-handed-over-oximeter-and-thermometer-to-district-administration

सांसद ने जिला प्रशासन को सौंपे आक्सीमीटर और थर्मामीटर,

धर्मशाला, 30 मई (हि.स.)। कोविड से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाएं सरकार को अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने जिला प्रशासन को ओरीफलेम इंडिया लिमिटेड की ओर से दिए गए एक हजार आक्सीमीटर, पांच हजार डिजीटल थर्मामीटर तथा 200 फलो मीटर कोविड संक्रमित रोगियों को भेंट किए। इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने ओरीफ्लेम इंडिया लिमिटेड के संचालक विवेक कटोच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड संक्रमितों के लिए पुण्य का कार्य किया है। ऐसे कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा जिला में इससे पहले मेहर चंद महाजन ट्रस्ट की ओर से 100 आक्सीजन के सिलेंडर जिला प्रशासन को दिए हैं वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री चंद्रेश द्वारा भी जिला प्रशासन को कोविड से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोविड सेवियर संस्था का भी आभार व्यक्त करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस संस्था ने पिछले एक वर्ष से कोविड से निपटने के लिए समाज को जागरूक किया तथा भोजन से लेकर चिकित्सा के उपकरण उपलब्ध करवाकर कोरोना संक्रमितों का हौंसला बढ़ाया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in