HP Board 12th Result 2024 Live: 73 फीसदी रहा 12वीं का रिजल्ट, टॉप 10 में लड़कियों ने मारी बाजी

परीक्षार्थी रिजल्ट के लिए hpbose.org पर विजिट करें और अपने रोल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 2023 में जहां रिजल्ट 79.74 फीसद था, वहीं 2024 में रिजल्ट 73.76 फीसद पर सिमट गया।
HP Board 12th Result 2024 Live: 12th result was 73 percent, girls won in top 10
HP Board 12th Result 2024 Live: 12th result was 73 percent, girls won in top 10Raftaar

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला आज एचपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करेगा। जानकारी के अनुसार एचपीबीओएसई 12वीं रिजल्ट आज यानी 29 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे रिजल्ट घोषित करेगा। एचपीबीओएसई द्वारा एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के साथ बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत, टॉपर लिस्ट सहित अन्य विवरण भी जारी करेगा।

मार्च में हुई थी बोर्ड परीक्षा

इस साल एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 28 मार्च तक किया गया था। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 85,777 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 63,092 परीक्षर्थी ही पास हो पाए। परीक्षा में 41,575 छात्राएं शामिल हुईं, जिसमें से 32,520 छात्राएं पास हुईं।

कितना रहा रिजल्ट

रिजल्ट की बात करें तो 2024 के रिजल्ट में 2023 के मुकाबले गिरावट देखते को मिली। 2023 में जहां रिजल्ट 79.74 फीसद था, वहीं 2024 में रिजल्ट 73.76 फीसद पर सिमट गया।

कौन रहा टॉप 10 में, किसने मारी बाजी

टॉप 10 में इस बार 41 परीक्षार्थी टॉप 10 में शामिल हुए। इसमें से 30 लड़कियां रही। यानी लड़कों के मुकाबले रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी।

कितने रहे टॉपरों के अंक

500 में से 494 अंक प्राप्त कर कमाक्षी शर्मा और छाया चौहान प्रथम रहीं, तो वहीं 491 अंक के साथ श्रुति शर्मा दूसरे स्थान पर रही और 491 अंक के साथ पीयूष ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।

कितने लाने होंगे अंक और क्या था पिछले वर्ष का प्रतिशत

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। साथ ही छात्र को कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी। पिछले साल बोर्ड द्वारा 20 मई को नतीजों का ऐलान किया गया था। 2023 में एचपी बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 79.74 प्रतिशत रहा था। पिछले साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 1,03,928 विद्यार्थियों ने दी थी।

यहां देख सकेंगे रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव हो जाएगा। छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करके ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे।

एसएमएस के जरिए चेक करें रिजल्ट 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के छात्र अपनी ऑनलाइन एचपी बोर्ड परीक्षा मार्कशीट 2024 एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को सबसे पहले अपने फोन के एसएमएस में जाना होगा। इसके बाद उन्हें इस प्रारूप यानी HP12 रोलनंबर में एसएमएस टाइप करना होगा। इसके बाद इसे 5676750 पर भेजना होगा। ऐसा करने के साथ ही एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा।

पुनर्मूल्यांकन के लिए चाहिए कम से कम 20 मार्क्स

हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड उन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) का मौका देता है, जो अपने मार्क्स से खुश नहीं है। हालांकि इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को थ्योरी परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस साल 13,276 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in