has-officer-wife-of-mla-nehria-refused-to-get-the-fir-done
has-officer-wife-of-mla-nehria-refused-to-get-the-fir-done

विधायक नेहरिया की एचएएसअधिकारी पत्नी ने एफआईआर करवाने से किया इन्कार

धर्मशाला, 28 जून (हि.स.) । धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नेहरिया व उनकी एचएएस अधिकारी पत्नी ओशीन शर्मा मामले में नया मोड़ आ गया है। अब एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा ने एफआईआर दर्ज करवाने से इनकार कर दिया है। हालांकि उनका कहना है कि वह सिविल कोर्ट में मामले को ले जाएंगी। हालांकि इससे पहले ओशीन ने मारपीट व प्रताडऩा के कई गंभीर लगाए थे। उन्होंने एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को दिए अपने बयान में कहा कि वह विधायक विशाल नेहरिया पर किसी भी तरह का कोई क्रिमिनल केस दर्ज करवाना नहीं चाहती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नेहरिया को सियासी वरदान मिल गया है। यदि ओशीन नहीं मानती और उन पर एफआईआर दर्ज होती तो विधायक नेहरिया की मुश्किलें बढ़ सकती थी। लेकिन आखिर पत्नी ने पति को राहत देते हुए केस दर्ज करवाने से मना कर दिया है। जिससे विशाल नेहरिया ही नहीं सत्ताधारी दल भाजपा को भी बड़ी राहत मिली है। महिला उत्पीडऩ से इस मुद्दे को जोड़ कर वुरी तरह से भुनाया जा रहा था। जिससे विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश की सियासत भी इस मुद्दे पर बुरी तरह से गर्माने लगी थी। विपक्ष को भी बैठे बिठाए सताधारी दल के खिलाफ सियासी हथियार मिल गया था। सरकार भी इस मामले को पूरी तरह से मैनेज करना चाहती थी और आखिर कुछ सफलता भी मिल गई। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच हुई इस घटना का आने वाले दिनों में क्या प्रभाव रहता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल सताधारी दल को थोड़ी राहत जरूर मिली है। गौरतलव है कि धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया की एचएएस अधिकारी पत्नी ने करीब आठ मिनट का बीडियो शेयर कर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलव थी। इस मामले को महिला आयोग भी गंभीरता से ले रहा था। विपक्ष को भी बैठे विठाए मुद्दा मिल गया था। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर धर्मशाला में अपना विरोध प्रदर्शन भी किया। उधर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन का कहना है कि विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी ओशीन शर्मा ने सोमवार को उनके कार्यालय पहुंच कर ब्यान दर्ज करवाए। जिसमें उन्होंने किसी भी तरह का क्रिमिनल केस दर्ज करवाने से मना कर दिया है। पुलिस ने उनके ब्यान दर्ज कर लिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in