governor-bararu-dattatreya-told-the-work-of-mla-lakhanpal-during-the-corona-period-as-true-human-service
governor-bararu-dattatreya-told-the-work-of-mla-lakhanpal-during-the-corona-period-as-true-human-service

राज्यपाल बड़ारू दत्तात्रेय ने कोरोना काल में विधायक लखनपाल के काम को बताया सच्ची मानवा सेवा

कोरोना संक्रमित मृत्क का खुद बेटे सहित संस्कार कर आ चुके हैं सुर्खियों में शिमला, 30 मई (हि.स.)। अपने कब पराये हो जाते हैं, इसका उदाहरण कोरोना की दूसरी लहर में देखने को मिला है। ऐसे घटनाक्रमों से देवभूमि हिमाचल भी अछूती नहीं रही है। ऐसे समय में बेगानों के अपने होने के उदाहरण भी सामने आए हैं। ऐसी मिसाल बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल की देखने को मिली है। मई माह में बड़सर विधानसभा के भरकेड़ी गांव में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए गांव वालों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। संबंधी तक भी सामने नहीं आए। तब मृतक परिवार ने विधायक को संपर्क किया तो विधायक इंद्रदत लखनपाल अपने बेटे व स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे और कोरोना पीडि़त का अंतिम संस्कार करवाया। उनके की कार्य की समाज में प्रशंसा हो रही है। हिमाचल के राज्यपाल बड़ारू दत्तात्रेय ने भी विधायक इंद्रदत लखनपाल के इस साहसिक कार्य की पत्र लिख कर प्रशंसा की है। राज्यपाल बड़ारू दत्तात्रेय ने विधायक इंद्रदत लखनपाल को लिखे पत्र में कहा है कि भरकेड़ी गांव में कोरोना संक्रमित मृत्क व्यक्ति को मोक्षधाम तक ले जाने और अंतिम संस्कार करने का जो परमधर्म अपने व आपके बेटे ने निभाया है, वही सच्ची मानव सेवा है। राज्यपाल ने आगे कहा है कि विधायक जी, पूरे परिवार के लिए ऐसे में सहारा बने, जब अपनों ने किनारा कर दिया था। यही उच्च मानवीय मूल्य एंव सामाजिक बंधनों को मजबूत बनाते हैं। इस परोपकारी काम के लिए नमन। आाशा है आपका यह निस्वार्थ भाव अन्य को भी प्ररेणा देगा। ईश्वर आपको तरक्की व मजबूती दे। आप स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। गौरतलब है कि इंद्रदत लखनपाल 2012 में बड़सर विधानसभा से पहली बार कांग्रेस से विधायक बने थे। इस बार वे दूसरी बार लगातार कांग्रेस के विधायक बने हैं। वे पूर्व की वीरभद्र सरकार में मुख्य संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। विधायक लखनपाल कोरोनाकाल मेें प्रमुखता के साथ जनता के साथ खड़े हैं और विधानसभा में लोगों के फ्री राशन, फ्री एम्बुलेंस, फ्री इवाईयां, पानी की सुविधा आदि सेवा प्रकल्प चलाए हैं। इंद्रदत लखनपाल ने बताया कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जब भी उन्हें विधानसभा क्षेत्र में कहीं से भी मदद के लिए संपर्क किया जाता है तो वे हर संभंव सहायता प्रदान करने की कोशिश करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in