family-of-dharamsala-mla-accused-of-grabbing-forest-land
family-of-dharamsala-mla-accused-of-grabbing-forest-land

धर्मशाला के विधायक के परिजनों पर वन भूमि कब्जाने का आरोप

धर्मशाला, 15 फरवरी (हि.स.)। धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के परिजनों पर अवैध रूप से वन भूमि कब्जाने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी जिला कांगड़ा के पूर्व महासचिव बलवीर चौधरी की अगुवाई में सोमवार को एक प्रतिनिधमंडल ने उपायुक्त कांगड़ा को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के परिजनों पर शाहपुर की ग्राम पंचायत कलियाड़ा के गांव सवाला नागिनपट्ट स्थित उनके आवास के साथ लगती वन भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कब्जे को हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस कमेटी जिला कांगड़ा के पूर्व सचिव बलवीर चौधरी ने कहा कि विधायक के पिता और उनके परिजनों ने अपने आवास के साथ लगती वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि इस बाबत पहले भी कई बार मौखिक व लिखित तौर पर शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो पाई। उन्होंने कहा कि आज सौंपे गए ज्ञापन में उपायुक्त कांगड़ा से वन भूमि का कब्जा हटाने तथा विधायक के परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर बलवीर चौधरी के अलावा शाहपुर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्वभारती, कांता देवी महिला मंडल प्रधान, करतार चंद पूर्व पंचायत सदस्य, सुदर्शना देवी, संदीपनी, बलदेव सिंह तथा नीलम सहित अन्य लोग शामिल थे। आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार : नैहरिया उधर इस बाबत विधायक विशाल नैहरिया ने बताया कि उनके परिजनों के उपर लगाए गए सभी आरोप झूठे व निराधार हैं। उन्होंने कहा कि उनके आवास के साथ वन भूमि है लेकिन उनके परिजनों ने सिर्फ अपनी भूमि पर ही चारदीवारी लगाई है। वन भूमि पर कोई कब्जा नही है। इस जगी की पहले भी पैमाइश की जा चुकी है। यह सिर्फ उनकी और उनके परिजनों की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in