due-to-increasing-cases-of-corona-in-punjab-there-is-a-huge-decline-in-the-number-of-devotees-in-chintpurni
due-to-increasing-cases-of-corona-in-punjab-there-is-a-huge-decline-in-the-number-of-devotees-in-chintpurni

पंजाब में कोरोना के बढते मामलों के चलते चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट

चिंतपूर्णी, 31 मार्च (हि. स.)। पंजाब में कोरोना वायरस के चलते चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले चार-पांच दिनों से चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने से सन्नाटा पसरने लगा है जिस कारण चिंतपूर्णी के दुकानदारों की चिंताएं बढ़ गई है। 13 अप्रैल को चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रे शुरू हो रहे हैं जिनको लेकर व्यापारी वर्ग मैं चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा सकती है। गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रों में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना बायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन बंदशें लगा सकता है। ऐसे में चिंतपूर्णी के व्यापारियों कामकाज से हाथ धोना पड़ सकता है। बुधवार को चिंतपूर्णी में रुक रुक कर कम संख्या में श्रद्धालु आ रहे लेकिन कई बार ऐसा देखा गया कि पूरा बाजार ही खाली था। श्रद्धालुओं से ज्यादा मुख्य बाजार में भिखारी नजर आ रहे थे। चिंतपूर्णी में नवरात्र शुरू होने से पहले दुकानदार अपनी दुकानों में सामान भरने का कर्म शुरू कर देते थे लेकिन इस बार कोई भी दुकानदार दुकानों में माल भरने से परहेज कर रहे हैं। यहां के दुकानदारों का मानना है कि पंजाब में कोरोना वायरस बीमारी फैलने से यदि चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी होती है तो यहां दुकानदार लॉक डाउन की स्थिति में ही रहने पर मजबूर हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in