congress-is-not-deterred-from-doing-politics-even-in-times-of-adversity-bjp
congress-is-not-deterred-from-doing-politics-even-in-times-of-adversity-bjp

विपत्ति के समय भी राजनीति करने से बाज नही आ रही कांग्रेस : भाजपा

धर्मशाला, 23 मई (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा और प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता जीएस बाली के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आधारहीन व तथ्यों से परे आरोप लगाए हैं। रविवार को जारी संयुक्त प्रेस बयान में राकेश शर्मा व उमेश दत्त का कहना है कि कांग्रेस घोर विपत्ति के समय में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही। केवल खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बयानों का सहारा लेकर प्रदेश सरकार के इमानदार प्रयासों को कटघरे में खड़ा करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस कोरोना के इस काल में ओच्छी राजनीति का सहारा लेकर अपनी तथाकथित वापसी की असफल संभावनाएं तलाश कर रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में 1,500 बेड की क्षमता को 5,000 बेड की क्षमता करना। ऑक्सीजन उत्पादन 20 मीट्रिक टन से 40 मीट्रिक टन करना, 250 आईसीयू बेड को 600 आईसीयू बेड करना। प्रदेश में केंद्र की सहायता से छह नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना, अस्थायी अस्पतालों को तय समय में तैयार कर शरू करना पूरे प्रदेश में आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल करना कोई गलत काम है। जिसके लिए जीएस बाली मुख्यमंत्री पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात कर रहे हैं। ऐसे बयान पूर्व मंत्री को शोभा नहीं देते। भाजपा नेताओं ने कहा कि बाली बताएं कि एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका कांग्रेस निभा रही है या नहीं। विपत्ति के समय में सरकार और प्रदेश की जनता का समर्थन व सहायता करने के बजाय केवल राजनीतिक रोटियां सेकना कहां की जिम्मेदारी है। हिन्दुस्तान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in