blackout-in-shimla-due-to-snowfall-people-upset
blackout-in-shimla-due-to-snowfall-people-upset

बर्फबारी से शिमला में रहा ब्लैक आउट, लोग परेशान

शिमला, 04 फरवरी (हि.स.)। शिमला शहर में गुरुवार को हुई भारी बर्फवारी से कई स्थानों में पेड़ व टहनियां टूटने से बिजली एच.टी लाइन टूट गई और शिमला शहर के अधिकांश उपनगरों में दिन भर ब्लैक आउट रहा। बिजली बंद रहने से लोगों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार 132 केवी जतोग एच टी लाइन और 66 केवी गुम्मा लाइन बाधित रहने से शिमला शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बंद रही। लाइन में बाधा आने से देर शाम तक, टूटू, ढांडा, बालूगंज, न्यू शिमला, संजौली, चक्कर, शिमला शहर के जाखुव आस पास के क्षेत्र, छोटा शिमला, नवबाहर सहित अन्य क्षेत्रो, तारादेवी, खलीनी के आस पास के क्षेत्र, गुम्मा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली ब्लैक आउट के बारे में बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि एच टी लाइनों में बाधा आने से बिजली प्रभावित रही। बोर्ड कर्मचारी बिजली व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। जहाँ एक ओर बर्फवारी के कारण लोग घरों में दुबके रहे और लोग कार्यालयों से घरों को जल्दी निकल गए। वहीं बिजली बोर्ड कर्मचारी देर रात तक शिमला लाइनों में पड़े फाल्ट को ढूढने में लगे रहे और बिजली लाइन ठीक की ऐसे में कुछ क्षेत्रों में बिजली आई वहीँ कुछ क्षेत्रों में देर रात तक बिजली गुल रही । हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in