राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शाहपुर के अर्नव ने दिखाया अपनी प्रतिभा का लोहा

arnav-of-shahpur-showed-his-talent-in-the-state-level-chess-competition
arnav-of-shahpur-showed-his-talent-in-the-state-level-chess-competition

धर्मशाला, 09 जून (हि.स.)। कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश शतरंज संघ ने खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हुए राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आनलाईन आयोजन करवाया जिसमें शाहपुर के अर्नव ने राज्य स्तर पर शानदार जीत हासिल करते हुए नैशनल खेलने को उड़ान भर दी है। शाहपुर के अर्नव लारेन्स पब्लिक सीनियर सकैंडरी स्कूल के नौंवी कक्षा के छात्र अर्नव ने 14 वर्ष की आयु वर्ग में राज्य स्तरीय मुकाबले में सबको पछाड़ते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हिमाचल प्रदेश शतरंज संघ की ओर से विभिन्न आयु वर्ग की यह शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। कोरोना काल में आनलाईन हुई प्रतियोगिता में बाजी मारने पर अर्नव शर्मा के प्रदर्शन से उनके कोच, माता-पिता सहित स्कूल प्रबंधन भी बेहद प्रसन्न हैं। अर्नव लारेन्स पब्लिक सीनियर सकैंडरी स्कूल शाहपुर के छात्र हैं। उन्होंने 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब उन्हें हिमाचल की तरफ से राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का गौरव हासिल हुआ है। अर्नव न केवल शतरंज के योग्य खिलाड़ी हैं बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रहते हैं। स्कूल के निदेशक यतिन महाजन, प्रिंसीपल निलोफर महाजन सहित उनके परिजनों व सहपाठियों ने अर्नव को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in