सोनीपत: खरखौदा की 28 पंचायतों में से 14 पर महिला लड़ेगी चुनाव

सोनीपत: खरखौदा की 28 पंचायतों में से 14 पर महिला लड़ेगी चुनाव
सोनीपत: खरखौदा की 28 पंचायतों में से 14 पर महिला लड़ेगी चुनाव

सोनीपत, 12 जुलाई (हि.स.)।खरखौदा एसडीएम डा. अनमोल की अध्यक्षता में सोमवार को खरखौदा पंचायत समिति 28 वार्डों में से 14 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं। अनुसूचित जाति के लिए छह वार्ड जबकि तीन वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किये हैं।

एसडीएम डा. अनमोल ने कहा कि सामान्य जाति की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं के वार्डों को मिलाकर कुल 14 वार्ड महिलाओं के लिए वार्ड नंबर-4, 6, 8, 10, 12, 14, 18, 20, 24, 26, 28 व 2 तथा वार्ड-15 और वार्ड-21 शामिल हैं। डा. अनमोल ने कहा कि पंचायत समिति खरखौदा के 28 वार्डों में से 2, 3, 15, 17, 21 व 22 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किये गये हैं, इनमें से वार्ड-2 व वार्ड -15 तथा वार्ड नंबर=21 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिए प्रत्येक वार्ड में उनकी जनसंख्या की प्रतिशतता की अधिकता को ध्यान में रखकर आरक्षित किया गया है। ड्रॉ ऑफ लॉट्स के द्वारा दो वार्ड -19 तथा वार्ड -25 आरक्षित किये गये हैं। उन्होंने एक युवक तथा एक बालक के हाथों पर्ची निकलवाई, जिससे पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित किये गये। अनारक्षित वार्डों में वार्ड-1, 5, 7, 9, 11, 13, 16, 23 और वार्ड-27 शामिल हैं। उन्होंने आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये हैं, जिन्हें सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी और आम जनमानस मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार /नरेंद्र/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in