उत्तराखंडः घरेलू नल कनेक्शन के लिए केंद्र ने दिए 360.94 करोड़, सीएम ने जताया पीएम का आभार

uttarakhand-center-gives-36094-crore-for-domestic-tap-connection-cm-expresses-gratitude-to-pm
uttarakhand-center-gives-36094-crore-for-domestic-tap-connection-cm-expresses-gratitude-to-pm

देहरादून, 13 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने, जल की गुणवत्ता की निगरानी करने और अन्य गतिविधियों के लिए उत्तराखंड सरकार को प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य को सत्र 2021-22 के लिए 721.89 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रुपये प्रदान कर दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in