parents-meeting-will-be-held-from-july-19-to-31-sisodia
parents-meeting-will-be-held-from-july-19-to-31-sisodia

19 से 31 जुलाई तक आयोजित की जाएगी पैरेंट्स मीटिंग : सिसोदिया

नई दिल्ली , 30 जून ( हि. स.)। दिल्ली सरकार ने राज्य के स्कूलों में 19 से 31 जुलाई के बीच पैरेंट्स मीटिंग के आयोजन कराने का फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'हमने अभिभावक-शिक्षक बैठक में अभिभावकों से स्वयं उपस्थित रहने का निर्णय लिया है। यह बैठक 19 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित होगी और वहां उन्हें विद्यार्थियों की प्रगति, उनकी जरूरतों और चुनातियों तथा वे इस नई परिस्थिति में कैसे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं, इसके बारे में बताया जएगा।' दिल्ली में पिछले साल मार्च से ही विद्यालय बंद हैं। इस साल की शुरुआत में कुछ समय के लिए विद्यालय खुले थे लेकिन महामारी की वजह से उन्हें फिर बंद करना पड़ा और फ़िलहाल अभी विद्यालयों के खुलने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, सत्र के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त सिसोदिया ने ये भी घोषणा की कि केंद्र शासित प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के छात्रों को प्रवेश देना होगा, भले ही इस साल उन स्कूलों में अभी तक सामान्य श्रेणी के प्रवेश न हुए हों। उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत, सभी निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें प्रवेश स्तर की कक्षाओं जैसे नर्सरी, केजी, और वंचित समूह श्रेणी के लिए आरक्षित की जानी हैं। निजी स्कूल हर साल शिक्षा निदेशालय को सीटों की घोषणा करते हैं और शिक्षा विभाग ईडब्ल्यूएस सीटों को आवंटित करने के लिए ड्रॉ आयोजित करता है।व्यवहार में, स्कूल सरकार द्वारा आवंटित सूची में से प्रत्येक तीन सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए एक ईडब्ल्यूएस छात्र को प्रवेश देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in