Bomb: नाबालिग ने दहलाया पुलिस मुख्यालय, भेजा नांगलोई में बम होने का मेल

दिल्ली पुलिस हेडक्वाटर को मिली मेल के जरिए नांगलोई में बम होने की सूचना। मेल निकला फर्जी।
Police Headquarter
Police Headquarterraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। दिल्ली पुलिस हेडक्वाटर को मेल कर नांगलोई में बम रखे होने की सूचना देने वाले नाबालिग को पकड़ लिया गया है। यह मेल शुक्रवार को भेजा गया था। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ने से पहले से पूरे नांगलोई इलाके को अच्छी तरह से जांचा, जिसके बाद मेल भेजने वाले नाबालिग लड़के को पकड़ा। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ने के बाद उसकी काउंसलिंग की और वापस माता-पिता को लौटा दिया।

पुलिस ने जारी की स्टेटमेंट

जय सिंह रोड स्थित पुलिस हेडक्वाटर और नांगलोई के बीच 18 किलोमीटर का फासला है। हेडक्वाटर की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा कि मेल करने वाला नाबालिग अभी नासमझ है, और उसके हित को देखते हुए उसके बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की जा सकती। स्टेटमेंट में साफतौर पर इस बात को स्पष्ट किया गया कि मेल केवल एक शरारत थी इसलिए नाबालिग की जेजे एक्ट के तहत काउंसलिंग करा कर माता-पिता को सौंप दिया गया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in