G20 Summit New Delhi: 9 September को शुरू हो रहा G20 Summit, Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी

Raftaar Desk RPI

भारत 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित G20 Summit की मेजबानी कर रहा है

G20 Summit | Social Media

G20 Summit में मेहमानों के स्वागत के लिए एक तरफ जहां दिल्ली को सजाया जा रहा वही दूसरी तरफ सुरक्षा के कारण पूरे शहर को एक अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है

G20 Summit | Social Media

Delhi Police के एडवाइजरी के अनुसार G20 Summit के दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी गोल चक्कर, मान सिंह रोड गोल चक्कर, सी-हेक्सागोन, मथुरा रोड, जकीर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग/शांति मार्ग गोल चक्कर, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड, टोल्स्टॉय मार्ग, विवेकानंद मार्ग

G20 Summit | Social Media

इस दौरान कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे. इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन शामिल हैं मोती बाग, भिकाजी कामा प्लेस, मुनीरका, आरके पुरम, आईआईटी, और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन

G20 Summit | Social Media

Delhi Metro की सेवाऐ बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी

G20 Summit | Social Media

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा,क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है

G20 Summit | Social Media

G20 Summit के चलते दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. आयोजन स्थलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अपनी रणनीति बना रही हैं

G20 Summit | Social Media