metro-is-serious-about-corona-guideline-challans-672-passengers
metro-is-serious-about-corona-guideline-challans-672-passengers

कोरोना गाइडलाइन को लेकर गंभीर है मेट्रो, 672 यात्रियों के काटे चालान

नई दिल्ली. 08 मार्च (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (दिल्ली मेट्रो) ने कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त रुख अपनाया है। दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को एक ट्वीट जारी कर कहा कि बुधवार को मेट्रो फ्लाइंग स्क्वॉड दल ने 672 लोगों के चालान काटे हैं। ये चालान उन लोगों के काटे गए हैं जो मैट्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने मंगलवार को भी 693 यात्रियों के चालान काटे थे। ये सारे कदम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में बृद्धि हुई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5506 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 07 लोगों की मौत हो गई। यहां मौजूदा संक्रमण दर 6.10 फीसदी तक पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in