in-view-of-the-violation-of-corona-rules-in-the-markets-of-laxmi-nagar-the-administration-closed-it-till-july-5
in-view-of-the-violation-of-corona-rules-in-the-markets-of-laxmi-nagar-the-administration-closed-it-till-july-5

लक्ष्मी नगर के बाजारों में कोरोना नियमों के उल्लंघन को देखते हुए प्रशासन ने इसे 5 जुलाई तक किया बंद

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार को अपने एक आदेश में लक्ष्मी नगर के बाजारों में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने के कारण इन्हें बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार और आसपास के बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद रखने होंगे। यदि इन नियमों का उल्लंघन करता कोई दुकानदार दिखता है तो प्रशासन की तरफ से जुर्माना या वैधानिक कार्रवाई को जाएगी। हालांकि यह प्रावधान उन दुकानों पर लागू नहीं होंगे जो जरूरी सामानों की बिक्री करती हैं। दिल्ली में दूसरी लहर के कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया चालू है। दिल्ली सरकार ने पांचवें अनलॉक के तहत जिम और योग सेंटर भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन ज्यादा भीड़ न हो इसलिए 50 प्रतिशत के नियम के तहत इन सभी जगहों को खोलने की व्यवस्था की गई है। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि खुले स्थानों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में कोरोना नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रही थी। लोग खुद से नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।जिसको देखते हुए कुछ बाजारों को दोबारा बंद करने पर प्रशासन सोच विचार कर रहा है। विशेषज्ञ देश में सम्भावित तीसरी लहर के खतरे से इंकार नहीं कर रहे हैं। बीते दिन खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसके लिए लोगों को आगाह भी किया है। उनका कहना है कि 'कोविड की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। अभी भी देश में इसके मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे वक्त में किसी को भी रिलैक्स नहीं होना है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाकर हम कोविड संक्रमण पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 101 नए मामले सामने आए हैं। जबकी सोमवार को 59 नए मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को काफी दिनों के बाद देश में कोरोना के 37 हजार 566 नए मामले आए थे जोकि दूसरे ही दिन यानि बुधवार को बढ़कर 45 हजार 951 हो गए। वहीं देश भर में बीते 24 घण्टे में 817 मौतें दर्ज की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in