
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। दिल्ली के कमला मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कमला मार्केट में आज भीषण आग लग गई थी। वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह आग कितनी भयानक थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस आग से कितना नुकसान हुआ है और आग लगने का कारण क्या है इसपर और जानकारी जुटाई जा रही है।