bjp-workers-gherao-sisodia-demand-resignation-of-chief-minister
bjp-workers-gherao-sisodia-demand-resignation-of-chief-minister

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का किया घेराव, मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली , 29 जून (हि. स.)। रोहतास नगर में बन रहे स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। साथ ही केजरीवाल की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की गई। इस घटना को लेकर सिसोदिया का कहना है कि भाजपा के लोग मेरे स्कूल बनाने का विरोध कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने मुझपर हमला किया। मैं इस घटना की भर्त्सना करता हूँ।सिसोदिया ने प्रदर्शनकारियों पर बत्तमीजी करने और तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है। हांलाकि आम आदमी पार्टी या सिसोदिया की तरफ से इस मामले में पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं कि गई है। वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम यहां दिल्ली में कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर विरोध दर्ज कराने आये थे। पुलिस बल ने हमारे साथ हाथापाई की। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण जब अपने उच्च स्तर पर था तो रोजाना अस्पतालों में ऑक्सीजन के कमी की खबरे सामने आ रही थीं । कई ऐसे मरीजों की मौत भी इस कारण हुई थी। ऐसे बहुत से परिवार दिल्ली में हैं जो राज्य सरकार से आर्थिक मदद की आस लगाए बैठे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in