Birdflu knock in Delhi, 24 dead crows found in Sarita Vihar District Park
Birdflu knock in Delhi, 24 dead crows found in Sarita Vihar District Park

दिल्ली में बर्डफ्लू की दस्तक, सरिता विहार डिस्ट्रिक पार्क में मिले 24 मृत कौवे

नई दिल्ली, 11 जनबरी (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार डिस्ट्रिक्ट पार्क में रविवार को 24 कौवे मृत पाए गए थे। दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग ने शोमवार को राजधानी दिल्ली में बर्डफ्लू के दस्तक की पुष्टि कर दी है। पशुपालन विभाग ने विभिन्न जगह से कौओं और बत्तखों के आठ सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे सभी सम्पल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सरिताविहार डिस्ट्रिक पार्क में एक जिम सेन्टर भी है यहां अक्सर स्थानीय लोग कसरत करने आते है। डिस्ट्रिक्ट पार्क में वाकिंग करने आये मदनपुर खादर गाँव के रहनेवाले हुकुम सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को को बताया " मैं कई वर्षों से पार्क में सुबह साम घूमने आता हूँ। लेकिन मैने इसप्रकार मरे हुए कौए कभी नही देखे। जगह जगह कौए मरे पड़े थे। हमे तो पता नही पर लोग कह रहे हैं कि कोई बर्डफ्लू नाम की बीमारी से कौओं की मृत्यु हुई है। कहते है यह बीमारी आदमियों में भी फैलसकती है। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ जबतक यह एकऔर आफत आगयी है।" दिल्ली सरिता विहार डिस्ट्रिक्ट पार्क के समीप नौकरी करने वाले 32 वर्षिय नरेश ने हिमदुस्थान समाचार से बातचीत में कहा' "दुनिया के हर देश में बीमारी फैलरही है। बर्डफ्लू तो नार्मल चीज है। यह तो हर साल चिकिन गुनिया और मलेरिया की तरह आता है। इससे कोई घबराने वाली बात नही है। इससे अंडे और चिकेन की बिक्री पर तो फर्क पड़ेगा ,लोंगों ने दर से चिकन और अंडे खाना बैंड करदिया है" दिल्ली में अकेले डीडीसीए के पार्कों में ही रविवार को ही विभिन्न जगहों पर सौ के करीब कौए और तीस के करीब बतखें मरी पायी गयी है। मृत पक्षियों को एतिहाद से जमीन के अंदर गाड़ा जारहा है। प्रशासन ने दिल्ली के त्रिलोकपुरी की संजय लेक फेज 1 , फेज 2 और 3 को अलर्ट जोन घोसित करदिया है। हिन्दुस्थान समाचार / रतन सिंह-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in