aam-aadmi-party-made-serious-allegations-against-bjp-for-alleged-corruption-in-mcd
aam-aadmi-party-made-serious-allegations-against-bjp-for-alleged-corruption-in-mcd

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर लगाए गम्भीर आरोप

नई दिल्ली, 09 जून ( हि. स.)। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर बनी हुई है। पार्टी का आरोप है कि एमसीडी में पार्षद और महापौर बड़े घोटाले कर रहे हैं साथ ही इन पैसों का उपयोग एमसीडी चुनावों में करने की योजना भी बनाई रही है। पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी एमसीडी में कथित भ्र्ष्टाचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कटघरे में खड़ा कर रही है। बुधवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज मीडिया के सामने प्रेसवार्ता के लिए आये। भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ' भाजपा भ्रष्टाचार में डूबे पार्षदों को महापौर और नेता सदन बना रही है। एमसीडी चुनाव के लिए पैसा इकट्ठा करने की जिम्मेदारी इन भ्रष्ट नेताओं की लगाई है।पार्षद इंदरजीत सहरावत को नेता सदन बनाया। इन्होंने करोड़ों की संपत्ति 2 साल में बनाई। भारद्वाज यहीं नहीं रुके उन्होंने न्यायालय के एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि ' भाजपा ने मुकेश सूर्यान को महापौर बनाया है जिनको सुप्रीम कोर्ट ने सीधा तिहाड़ भेजने को कहा था। भारद्वाज ने कहा कि इस प्रवृत्ति के लोग भाजपा की टॉप लीडरशिप पर पहुँच रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा जितना हो सकती है, उतना दिल्ली को लूटने की तैयारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि एमसीडी के चुनाव में 10 महीने से कम का समय बचा है। यही वजह है कि दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गयी है। भाजपा दिल्ली में चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये दिल्ली की आप पार्टी की सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं आप पार्टी का एमसीडी में कथित भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाए हुए है। हिन्दुस्थान समाचार / श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in