under-the-one-nation-one-ration-card-migrant-laborers-will-get-ration-on-return-home
under-the-one-nation-one-ration-card-migrant-laborers-will-get-ration-on-return-home

वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत प्रवासी मजदूरों को घर वापसी पर मिलेगा राशन

गोपालगंज,15 मई(हि.स.)। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रवासियों के साथ ही पीडीएस सिस्टम से जुड़े लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकार की ओर से उन्हें पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जाता है कि इसका लाभ जिला में राशनकार्डधारियों लोगों को मिलेगा। इसमें राशन कार्डधारी परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5-5 किलोग्राम राशन मिलेगा।इसमें सभी को 3-3 किलोग्राम चावल व 2-2 किलोग्राम गेहूं शामिल है। बताया जाता है कि सरकार की ओर से यह लाभ अभी मई व जून के लिए दिया जाएगा। प्रवासी मजदूरों का जिला आगमन जारी है। बताया जाता है कि प्रवासी मजदूरों को जिला में खाने-पीने की दिक्कत नहीं हाेने देने को लेकर सरकार की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को प्रभावी बनाया गया है। जिसके तहत प्रवासी मजदूरों को उनके दूसरे राज्यों में बने राशन कार्ड के आधार पर यहां पूरे परिवार का राशन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कोरोना संक्रमण की दूसरी के बीच जिला में प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है। जिससे यहां उनके आजीविका की भी समस्या शुरू गई है। बताया जाता है कि इसको लेकर सरकार ने जिला प्रशासन ने प्रवासियों को राशन का लक्ष्य दे रखा है। बताया जाता है कि जिला के लगभग एक लाख लोग देश के दूसरे राज्यों में रहकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। वर्ष 2020 में लगे लॉकडाउन बाद जिला में करीब 70 हजार प्रवासी आए थे। यहां सभी को आजीविका प्रशिक्षण, रोजगार आदि दिलाया गया था।कोरोना संक्रमण को लेकर दूसरे राज्यों से आ रहे जिला के प्रवासी मजदूरों को यहां राशन की सुविधा दी जाएगी। यह राशन उन्हें दूसरे राज्यों में बने राशन कार्ड के आधार पर दी जाएगी। प्रवासी जब तक रहेंगे उन्हें सरकारी दर पर पूरे परिवार के लिए राशन मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अखिला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in