three-day-virtual-meeting-of-state-officials-concluded-with-bjp-leaders-of-the-seven-assembly-of-bhojpur
three-day-virtual-meeting-of-state-officials-concluded-with-bjp-leaders-of-the-seven-assembly-of-bhojpur

भोजपुर के सातों विधानसभा के भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश पदाधिकारियो की तीन दिवसीय वर्चुवल मीटिंग सम्पन्न

आरा,23 मई(हि. स)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद प्रमोद चन्द्रवंशी और प्रदेश महामंत्री व विधायक संजीव चौरसिया ने जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के अपने प्रमुख नेताओं,विधायको,पूर्व प्रत्याशियों,मण्डल अध्यक्षो और जिला पदाधिकारियो के साथ वर्चुवल बैठक का कार्यक्रम सम्पन्न कर लिया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार से शुरू हुई वर्चुवल बैठक रविवार को कोरोना महामारी पर विजय को ले पार्टी कार्यकर्ताओं के जी जान लगा देने के संकल्पों के साथ समाप्त हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने संयुक्त रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शहर से लेकर गांवों तक कोरोना महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक और सचेत करें। पार्टी के दोनों प्रदेश पदाधिकारियो ने इस बात को प्रमुखता से उठाया कि कोरोना महामारी को चीन ने जैविक हथियार के रूप में दुनिया को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किया है।कोरोना का वायरस कृत्रिम वायरस है और चीन के बायोलॉजिकल लैब में तैयार कर चीन ने दुनिया में जैविक युद्ध की शुरुआत कर दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की जंग में पूरी ताकत झोंक दी और यही कारण रहा कि देश मे समय रहते लॉक डाउन लगाकर कोरोना को फैलने से रोका गया। गरीबो को मुफ्त अनाज,किसानों के खाते में पैसे,महिलाओ के खाते में पैसे भेजने के साथ साथ पीएम मोदी मेडिकल साइंस के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने में जुटे रहे और देश ने कोरोना का वैक्सीन बना कर दुनिया को चौंका दिया।इधर विपक्ष पीएम मोदी के कार्यो की प्रशंसा न कर बार बार अफवाह फैलाकर एक तरह से चीन की मदद करता रहा। बैठक में कोरोना की दूसरी लहर पर चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियो ने भाजपा कार्यकर्ताओं से वैक्सिनेशन को अधिक से अधिक लोगो को दिलवाने के लिए कदम उठाने,कोरोना जांच के लिए जागरूकता फैलाने,सामुदायिक रसोई में अधिकाधिक गरीबो और असहायों के भोजन के लिए प्रेरित करने,स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियो को सहयोग करने,लॉक डाउन का लोगो से पालन कराने आदि का सुझाव दिया गया और कोरोना से जंग जितने के लिए लोगों की सेवा में जुटने की अपील भी की गई। भाजपा के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जहां आरा और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भाजपा नेताओं की बैठक हुई वही दूसरे दिन तरारी,अगियांव और संदेश क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ वर्चुवल बैठक हुई।तीसरे और अंतिम दिन रविवार को बड़हरा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव को ले वर्चुवल बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में बड़हरा के विधायक और पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावे, जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन शर्मा,मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुवर ओझा, पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी,जिला उपाध्यक्ष शम्भू चौरसिया,अदित्यविजय प्रताप सिंह,जिला प्रवक्ता संजय सिंह,नवीन प्रकाश, बड़हरा मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह संटू,धनन्जय तिवारी, रंजीत कुमार गुप्ता,ममता सिंह,देवानन्द उपाध्याय,विक्की सिंह,उमेश सिंह,शुभम पाण्डेय,अन्नू देवी,चन्द्र मोहन शर्मा सहित कई लोग शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in