statue-of-bhagwati-draped-in-an-unclaimed-condition-found-in-chunari
statue-of-bhagwati-draped-in-an-unclaimed-condition-found-in-chunari

लावारिस हालत में मिली चुनरी में लिपटी भगवती की प्रतिमा

बेगूसराय, 27 जनवरी (हि.स.)। बेगूसराय पुलिस ने बुधवार को भगवती की एक बेशकीमती प्रतिमा लावारिस हालत में बरामद किया है। लाल रंग के चुनरी में लिपटी यह प्रतिमा रेलवे माल गोदाम से समीप से मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है, इसके बाद ही पता चलेगा कि करीब एक किलो वजन की यह प्रतिमा चांदी की है या अष्टधातु की। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को आरपीएफ द्वारा सूचना दी गई कि माल गोदाम के समीप एनएच के किनारे भगवती की बेशकीमती मूर्ति फेंकी हुई है, जिसके बाद प्रतिमा बरामद किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर वह प्रतिमा माल गोदाम के समीप कैसे पहुंची। पुलिस प्रशासन बेगूसराय समेत आसपास के जिलों में यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि हाल फिलहाल कहीं किसी प्रतिमा की चोरी भी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि चोर किसी मंदिर से यह प्रतिमा चोरी कर ले जा रहे थे, लेकिन पकड़े जाने के डर से यहां फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल प्रतिमा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। पुलिस के वरीय पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ विशेष जानकारी देने की बात कही जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in