sdm-inspects-the-erosion-site-of-mashan-river-with-the-officials-of-the-flat-fighting
sdm-inspects-the-erosion-site-of-mashan-river-with-the-officials-of-the-flat-fighting

एसडीएम ने फ्लट फाईटिंग के पदाधिकारियों के साथ मशान नदी के कटाव स्थल का किया निरीक्षण

बगहा, 24मई(हि.स.)। अनुमंडल पदाधिकारी बगहा शेखर आनंद के नेतृत्व में आज सोमवार को पदाधिकारियों की टीम ने प्रखंड बगहा एक के रायबारी महुअवा एवं सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई स्थित मशान नदी से प्रभावित कटाव स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक गाईड बांध व मशान नदी के कटाव से बचाव हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश फ्लट फाईटिंग के पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि समय रहते बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां कर लेनी है। ताकि मशान नदी के बाढ़ की दबाव से सुरक्षात्मक गाईड बांध को बचाया जा सके।एसडीएम ने दोनों पंचायतों के मशान नदी के कटाव से प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया। विदित हो कि मशान नदी के कहर से पंचायत के दर्जनों गाँव पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाता है और हजारों एकड़ में लगायी गयी फसलें बर्बाद हो जाती हैं, इस अवसर पर एसडीएम के साथ ही सीओ बगहा एक उदय शंकर मिश्रा, फ्लट फाईटिंग के एसडीओ, जेई समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in