sanjay-sarathi-of-mahishi-played-the-role-of-villain-in-bhojpuri-film
sanjay-sarathi-of-mahishi-played-the-role-of-villain-in-bhojpuri-film

महिषी के संजय सारथी ने भोजपुरी फिल्म में निभाई खलनायक की भूमिका

सहरसा,03 मार्च(हि.स.)। कोसी के लाल महिषी प्रखंड के लहुआर तेलहर निवासी संजय सारथी सिनेमा जगत में धमाल मचा रहें हैं । वे अब तक कई फिल्मो में काम कर चुके हैं। उनके अभिनय कला को देख कर दिल्ली विश्वविद्यालय ने उन्हें डाक्टरेट की मानक उपाधि प्रदान की है । वर्तमान में भोले शंकर फिल्मस बैनर तले भोजपुरी फिल्म पाशा की शुटिंग में व्यस्त हैं। सारथी ने बताया कि निर्माता सुनील पत्रकार, सह निर्माता संतोष कुमार गुप्ता,निर्देशक जितेन्द्र जैश द्वारा निर्मित यह फिल्म मारधाड़ एक्शन रहस्य रोमांच से भरपूर है।उन्होने बताया कि गीत संगीत से भरपूर मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है।उन्होने बताया कि इस फिल्म की शुटिंग लखीसराय, क्विल, झाझा, बेगूसराय,जमुई एवं शेखपुरा में की गई है। फिल्म में बतौर नायक शुभम साह ,भवानी पांडे, प्रिया पांडे, पिंकी सिंह, सोनी सरगम, छोटी भारती,रजनीश भारद्वाज, मिठू वर्मा, धर्मेन्द्र धरम एवं खलनायक की भूमिका में संजय सारथी ने बेहतर अभिनय किया है । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in