press-club-distributed-masks-sanitizers-and-food-items-among-journalists
press-club-distributed-masks-sanitizers-and-food-items-among-journalists

प्रेस क्लब ने पत्रकारों के बीच बांटे मास्क,सेनिटाइजर व खाद्य सामग्री

पूर्णिया, 18 मई (हि. स.)| कोरोना के इस दूसरे भयावह स्थिति और उसके बाद लॉकडाउन के दौरान प्रेस क्लब पूर्णिया ने जिले के सैकड़ों पत्रकारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया ।प्रेस क्लब के कुछ सदस्यों ने आपस में राशि इकट्टी की और मंगलवार को मास्क,सेनेटाइजर और राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह नंदू, कोषाध्यक्ष पंकज नायक, सचिव प्रशांत चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार व लीगल एडवाईजर अरुण जायसवाल सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद थे। को जिले के जलालगढ़, कसबा, पूर्णिया पूर्व, अमौर, बायसी, रौटा सहित जिला मुख्यालय के पत्रकारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया । मंगलवार को भी शेष प्रखंडों के पत्रकारों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। ज्ञात हो कि इस लॉक डाउन में पत्रकारों की मदद के लिए न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई कदम उठाई गई है ।पिछले वर्ष भी प्रेस क्लब पूर्णिया ने एक महीने के लिए लगभग 140 पत्रकारों को राहत सामग्री वितरित किया था। ऐसी अवस्था में एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रेस क्लब ने जिले के पत्रकारों की सुधि ली और खाद्य सामग्री देने का निर्णय लिया। वाट्सएप ग्रुप पर सभी को सन्देश भेजे गए।जिले के 14 प्रखंडों के पत्रकारों को सूचना दी गई।हर प्रखंड से दो से तीन पत्रकारों को बुलाकर गाड़ियों से उनके द्वारा प्रखंड के पत्रकारों को राशन सामग्री भेजा गया।इस कदम को जिले के पत्रकारों ने सराहनीय कदम बताया और क्लब के मेम्बरों को बधाई दी। अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह नंदू ने बताया की कोरोना संक्रमण के बीच जिले के पत्रकार दिन रात जान हथेली पर रख कर खबर कवरेज करते हैं।हम सभी साथियों के भी परिवार हैं। पत्रकार भी फ्रंट लाईन कोरोना वारियर हैं।अभी संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन जारी है। ऐसे में क्लब ने निर्णय लिया कि जिले के सभी पत्रकारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया जाए और सोमवार से इस अभियान की शुरुआत की गई। लगभग 135 पत्रकारों को राहत सामग्री दी जानी है।पोर्टल,प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी साथियों को यह मदद सम्मान के साथ दिया जाना है।उन्होंने बताया कि कुछ वैसे पत्रकार जो कोरोना पोजेटिव हो गए हैं उन्हें दवा के लिए परेशानी न हो उन्हें आर्थिक मदद भी किया गया है।पत्रकारों की मदद करना ही प्रेस क्लब का दायित्व है। आगे भी पत्रकारों के मदद के लिए क्लब हमेशा आगे रहेगा। हिन्दुस्थान सामाचार /नंदकिशोर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in