mla-raghavendra-pratap-singh-received-from-the-fire-victims-a-check-for-the-relief-amount
mla-raghavendra-pratap-singh-received-from-the-fire-victims-a-check-for-the-relief-amount

अग्निपीड़ितों से मिले विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,राहत राशि का दिया चेक

आरा,06 अप्रैल(हि. स)। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के सोहरा गांव में बांध पर रह रहे लोगो की झोंपड़ियों में आग लग जाने के कारण गरीबो के ढाई दर्जन घर जलकर पूरी तरह राख हो गया है।इस अगलगी में गरीबो के खाने,पीने से लेकर कपड़े और बर्तन सबके सब जलकर राख हुए हैं। दो दिन पूर्व हुई इस घटना के पीड़ितों से मंगलवार को बड़हरा के विधायक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुलाकात की।सोहरा स्थित बांध पर पहुंच कर अगलगी से बेघर हुए परिवारों का दर्द बांटा और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक श्री सिंह ने सोहरा के 30 परिवारों को 9800-9800 रुपये की राशि का चेक तत्काल सहायता के रूप में दिया।भारतीय जनता पार्टी के बड़हरा मण्डल उपाध्यक्ष मिथलेश पासवान ने बताया कि विधायक श्री सिंह ने सोहरा अगलगी के पीड़ितों को घर बनाने के लिए पांच पांच डिसमिल जमीन भी सरकारी स्तर से दिलवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दियारा इलाके में हवा के झोंके से ऐसी अगलगी की घटनाएं गर्मी के दिनों में होती है।उन्होंने लोगो से अपील भी की है कि अंधेरे के पूर्व लोग अपने अपने घरों में खाना बना लें और चूल्हे की आग को पूरी तरह बुझा दें ताकि चूल्हे की निकली चिंगारी तेज हवा के झोंके से लोगो के घरों को अपनी चपेट में न ले सके।उन्होंने गर्मी के इस मौसम में लोगो से आग को लेकर बिल्कुल सावधानी बरतने की अपील की है। सोहरा दौरे के दौरान विधायक के साथ शामिल लोगों में भाजपा के सलेमपुर मंडल अध्यक्ष धनंजय तिवारी, खजुरिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह, केवटीया पंचायत के मुखिया पति राजेंद्र सिंह,मुन्ना सिंह प्रमुख थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in