mla-raghavendra-pratap-singh-did-a-surprise-inspection-of-the-hospital
mla-raghavendra-pratap-singh-did-a-surprise-inspection-of-the-hospital

विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

आरा,24 अप्रैल(हि. स.)।भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनीछपरा स्थित अस्पताल का स्थानीय भाजपा विधायक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना जांच सहित सामान्य मरीजों के इलाज की विस्तृत जानकारी ली और आम नागरिकों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया। इस स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय विधायक जब निरीक्षण के लिए पहुंचे उसी समय अस्पताल के एक चिकित्सक एक युवक के साथ अभद्र तरीके से पेश आ रहे थे।युवक का दोष सिर्फ यही था कि वह कुछ दवाओं की मांग कर रहा था। अस्पताल के गार्ड ने उसे बाहर जाने को कहा तो वह बाहर निकला और औचक निरीक्षण पर अस्पताल पहुंचे विधायक से शिकायत की।विधायक श्री सिंह ने युवक की शिकायत पर चिकित्सक को बुलाया और जानकारी ली।चिकित्सक ने उन्हें बताया कि उस युवक को कुछ दवाएं उन्होंने दी हैं जो कही उपलब्ध नहीं है। विधायक ने अस्पताल का जायजा लेने के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से बड़हरा की जनता को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in