mla-inaugurated-digital-x-ray-machine
mla-inaugurated-digital-x-ray-machine

विधायक ने किया डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन

भागलपुर, 12 जून (हि.स.)।जिले के कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को शनिवार से डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलने लगी है। यहां आने वाले मरीजों को यहां डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए भटकना पड़ता था। लेकिन स्थानीय भाजपा विधायक पवन यादव के पहल पर 27 लाख रुपये की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई है। आज इसका उद्घाटन कहलगांव के विधायक पवन यादव ने किया। अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन के लगने से अब लाखों की आबादी को निशुल्क में यह सेवा मिलेगी। अनुमंडलीय अस्पताल में निःशुल्क में डिजिटल एक्सरे शुरू होने से गरीब मरीज और उनके परिवार वालों को राहत मिलेगी। अभी तक मरीजों को दूसरे जगह से डिजिटल एक्सरे कराने पर 200 से 300 रुपया देना पड़ता था। इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास, अरुण शुक्ला, प्रमोद कुमार दीक्षित, पवन चौधरी, अनिल यादव, गौतम चौधरी, मनीष यादव, कुमोद कुमार सिंह, जगत कुमार, मनोहर कुमार, अजय, श्याम, प्रवेश, राजीव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक पवन यादव ने बताया कि इस क्षेत्र के किसी भी सरकारी अस्पताल में इस तरह की सुविधा नहीं थी। यह मशीन अनुमंडलीय अस्पताल में लगा है। जहां निशुल्क लोगों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस डिजिटल मशीन से शरीर के किसी भी छोटे-छोटे हिस्सो का एक्स-रे होगा। जिससे इलाज करने वाले डॉक्टर को भी समस्या जानने में आसानी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in