mla-did-surprise-inspection-of-community-kitchen-expressed-resentment
mla-did-surprise-inspection-of-community-kitchen-expressed-resentment

विधायक ने किया सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण, जतायी नाराजगी

भागलपुर, 24 मई (हि.स.)। भागलपुर के विधायक सह नेता कांग्रेस विधान मंडल दल अजीत शर्मा ने सोमवार को अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय घंटाघर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक भोजन की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं थे। दाल पतला था एवं भोजन में सलाद की व्यवस्था नहीं थी। विधायक ने वहाँ उपस्थित नोडल पदाधिकारी को हिदायत देते हुए सरकार की ओर से तय किये गये मापदण्डों का शत् प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। रसोई में कार्यरत कर्मियों को बिना मास्क पहने देख विधायक ने वहाँ उपस्थित अंचलाधिकारी जगदीशपुर को बुलाकर हिदायत दिया कि सामुदायिक रसोई में कार्यरत सभी कर्मियों को निश्चित तौर पर मास्क इत्यादि पहनकर ही कार्य लिया जाय एवं साथ ही साथ भोजन के मेनू में अत्यधिक हरी सब्जियों का प्रयोग करने एवं भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया गया। विधायक ने कहा कि बिहार के सभी विधायक एवं मंत्रियों को बिहार में संचालित सामुदायिक रसोई एवं अस्पतालों का सतत् निरीक्षण करना चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमित लोगों के लिए की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण होता रहेगा एवं प्राप्त शिकायतों निष्पादन हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in