kaimur-industrial-union-came-forward-sanitized-20-villages-distributed-masks
kaimur-industrial-union-came-forward-sanitized-20-villages-distributed-masks

कैमूर इंडस्ट्रियल संघ आया आगे,20 गांव सेनेटाइज,मास्क बांटे

भभुआ,27 मई(हि स)। कैमूर इंडस्ट्रियल एसोशियेशन भी अब कोरोना महामारी से निबटने के लिए आगे आया है। औद्योगिक समूह ने दुर्गावती प्रखण्ड के बीस गांवों को सेनेटाइज कराया, साथ ही गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के बीच सेनेटाइजर व मास्क का भी वितरण किया गया ।संघ के सदस्यों ने बताया कि प्रथम चरण में प्रखण्ड के बीस गांवों को चिन्हित किया गया है जो इंडस्ट्रीयल एरिया के आसपास के गांव हैं । आपदा की स्थिति में औद्योगिक समूह द्वारा कराये इस कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा भी की ।सेनेटाइजेसन व मास्क वितरण कार्य का शुभारम्भ अध्यक्ष अजय अग्रवाल व सचिव विकास तिवारी ने किया। छिड़काव करने वाले कामगारों व अन्य सामग्री वितरण के दौरान लोगों को कोविड 19 नियमों का पालन करने का आवश्यक निर्देश दिया गया । सर्व प्रथम मां कुलेस्वरी धाम कुल्हड़िया, धनेच्छा ,भेरिया छाता ,कर्मनासा, छावों, मधुरा ,खामीदौरा, खरखोली खड्सरा, लरमा, जमुरनी ,भानपुर कुडारी और हरबल्लमपुर आदि गांवों में छिड़काव किया गया । इसके अलावे बैंक पोस्ट ऑफिस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कई उपकेंद्र जीटी रोड के होटलों व रेस्टोरेंट को भी सनेटाइज कराया गया व मास्क का वितरण किया गया । इन गांवों को पूर्व से चिन्हित किया गया था जहां छिड़काव करना था।सदस्यों ने बताया कि जो गांव छूट गये हैं उन्हें दूसरे चरण में चिन्हित कर छिड़काव किया जाएगा । हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in