healthy-person-is-rich-in-true-sense-dr-anupam
healthy-person-is-rich-in-true-sense-dr-anupam

सेहतमंद व्यक्ति ही सही अर्थों में होता है धनवान : डॉ अनुपम

छपरा, 25 मार्च (हि.स.) ।राजेन्द्र कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में पोषण विषयक व्याख्यान का आयोजन गुरूवार को किया गया। 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है । व्याख्यान में बोलते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि शरीर व दिमाग का सही विकास तभी संभव है, जब पोषण सहित आहार ग्रहण किया जाता है । पोषण से भरे आहार को ग्रहण करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है, जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सेहतमंद व्यक्ति ही सही अर्थों में धनवान होता है ।आप जैसे युवाओं के जागरूक होने से समाज को एक सही दिशा मिलती है । पोषण अभियान एक कार्यक्रम न होकर जन आंदोलन है । इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जन जन का सहयोग जरूरी है । अगर हर व्यक्ति, संस्थान और जनप्रतिनिधि इस दिशा में सकारात्मक कार्य करे तो कुपोषण रहित और स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में शिक्षक भावेश कुमार, सुनीता कुमारी, एम रहमान, सुनिता कुमारी सहित विद्यार्थी अर्जुन, बबली, नेहाल, लक्ष्मी, सपना, अवंतिका, बिलकिश खान, अमन, कामिनी, अनुप्रिया, निमिषा आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in