dm-directs-all-community-kitchens-in-charge-give-daily-report
dm-directs-all-community-kitchens-in-charge-give-daily-report

डीएम का निर्देश,सभी सामुदायिक किचेन प्रभारी दें डेली रिपोर्ट

भभुआ,24 मई(हि स)। जिला पदाधिकारी कैमूर के निर्देश के आलोक में सभी केंद्र प्रभारी सामुदायिक किचन में भोजन करने वालों की संख्या का ठीक ढंग से आकलन करते हुए अपने अंचलाधिकारी को डेली रिपोर्ट करेंगे। सामुदायिक किचन के संचालन की प्राथमिक जिम्मेवारी सभी केंद्र प्रभारी की होगी। दरअसल डीएम के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान सभी प्रखंड अंतर्गत चल रहे सामुदायिक किचन के प्रभावी नियंत्रण एवं सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम का निर्देश है कि सभी प्रतिनियुक्त केंद्र प्रभारी सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते हुए सुचारू रूप से सामुदायिक रसोई का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे ।साथ ही सभी केंद्र प्रभारी मैन्यू के अनुसार सुबह एवं शाम दोनों समय गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी कड़ी में सभी अंचलाधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सामुदायिक किचन का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।यह भी बहुत जरूरी है कि सभी केंद्र प्रभारी सामुदायिक किचन में कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in