cucb-said-to-pm-modi-quotthank-you-modi-jiquot
cucb-said-to-pm-modi-quotthank-you-modi-jiquot

सीयुसीबी ने पीएम मोदी को कहा"थैंक्यू मोदी जी"

गयाा, 22 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के लिए चलाए गए मुफ्त टीकाकरण अभियान के लिए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने आभार प्रकट किया है। कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर की पहल पर कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने विवि परिसर में हिन्दी और अंग्रेजी में “ थैक्यू मोदीजी” के बैनर लगाकर इस अभियान का स्वागत किया है। बैनर में प्रधानमंत्री की तस्वीर है और उसमें संदेश है " सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन" - दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान, साथ ही बैनर में ‘धन्यवाद मोदी जी ’ लिखा हुआ है। कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू करने का निर्देश जारी किया था। इसी क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के इस वैश्विक स्तर के टीकाकरण अभियान को समर्थन देते हुए बैनर लगाया गया है। इसके साथ - साथ विवि के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी बैनर को " कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने के लिए सीयूएसबी सभी जन मानस से विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान से जुड़ने की अपील करता है " - सन्देश के साथ शेयर किया गया है। कर्नल सिंह ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कोविड-19 के लिए संशोधित दिशा-निर्देश सोमवार (21 जून) को प्रभावी हो गये। जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति मुफ्त टीका लगवाने के योग्य होंगे। कुलसचिव ने बताया कि सीयूएसबी में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान पिछले हफ्ते शुरू किया गया है। 16 जून 2021 को विवि में मुफ्त कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया और उसमें विवि के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए आने वाले दिनों में बाकी बचे कर्मचारियों के लिए भी मुफ्त टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in